रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपने कुछ प्रमुख मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की

देश में परफॉर्मेंस बाइक बनाने वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने भारत में अपने कुछ प्रमुख मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। कंपनी ने कहा है कि बढ़ी हुई कीमतें जनवरी से प्रभावी हैं। रॉयल एनफील्ड की कीमत बढ़ोतरी से Classic 350 (क्लासिक 350), Meteor 350 और Himalayan (हिमालयन) मोटरसाइकिल जैसे लोकप्रिय मॉडलों को प्रभावित हुई हैं। 

2021 Royal Enfield Classic 350

लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी के अनुसार, Royal Enfield Classic 350 मॉडल रेंज कीमतों में सबसे कम इजाफा हुआ है। क्लासिक 350 ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। सबसे बड़ी बढ़ोतरी, जो कि 4,000 रुपये से ज्यादा है, हिमालयन रेंज की बाइक्स में देखने को मिली है। विज्ञापन

Royal Enfield Meteor 350

Royal Enfield Meteor 350 फायरबॉल रेंज की कीमतों में 2,511 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इन बाइक्स की एक्स-शोरूम कीमत अब 2.01 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

Royal Enfield Meteor 350

Meteor 350 लाइनअप में बाइक की स्टेलर रेंज के हर वैरिएंट पर 2,601 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Meteor 350 की स्टेलर रेंज की कीमत अब 2.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

Royal Enfield Meteor 350

Meteor 350 लाइनअप में टॉप-स्पेक मॉडल सुपरनोवा की कीमत में सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है। 2,752 रुपये प्रति वैरिएंट की बढ़ोतरी के बाद, इस रेंज की कीमत अब 2.17 लाख रुपये से शुरू होकर 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

2021 Royal Enfield Classic 350

Classic 350 रेंज की बाइक्स की कीमत वैरिएंट के आधार पर 2,872 रुपये से लेकर 3,332 रुपये के बीच बढ़ी है। एंट्री-लेवल Redditch Classic 350 की कीमत अब 1.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। जबकि टॉप-स्पेक Chrome Classic 350 की कीमत 2.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। 

Royal Enfield Himalayan

Royal Enfield Himalayan (रॉयल एनफील्ड हिमालयन) रेंज की सभी बाइक्स की कीमतों में 4,000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। सिल्वर और ग्रे हिमालयन की कीमत अब 2.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। जबकि ब्लैक एंड ग्रीन हिमालयन 2.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की बढ़ी हुई कीमत पर आएगी। 

2021 Royal Enfield Interceptor 650, 2021 Royal Enfield Continental GT 650

इन तीन रेंज की मोटरसाइकिलों के अलावा, रॉयल एनफील्ड तीन अन्य मॉडल बेचती है जिसमें Interceptor (इंटरसेप्टर), Continental GT (कॉन्टिनेंटल जीटी) और Bullet (बुलेट) शामिल हैं। हालांकि, इन मोटरसाइकिलों की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here