रॉयल एनफील्ड जल्द लॉन्च करेगी नई बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में देश में नई हंटर 350 मोटरसाइकिल लॉन्च की है। यह 1.50 लाख रुपये से शुरू होने वाली कीमत के साथ ब्रांड की सबसे हल्की और सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। कंपनी दो नई 650cc बाइक, नई हिमालयन 450 और एक नई जनरेखन बुलेट सहित कई नई मोटरसाइकिल को डेवल्प कर रही है। नई आरई शॉटगन 650 और नई बुलेट 350 को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसे 2023 की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का प्रोडक्शन रेडी वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई बुलेट 350 नए रॉयल एनफील्ड के “जे” प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। नई मोटरसाइकिल में 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन होगा जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टार्क जनरेट करती है। मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। नई बुलेट 350 टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर से लैस होगी। बाइक में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक होंगे।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड भारतीय सड़कों पर नए शॉटगन 650 की काफी तेजी और बिना एक्सेसरीज के टेस्टिंग कर रही है। इसके नवंबर में EICMA 2022 में आने की उम्मीद है। मोटरसाइकिल GG650 क्रूजर डिजाइन के साथ आ सकती है। इसे रॉयल एनफील्ड के 650cc प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवल्प किया गया है। हंटर की तरह नई आरई शॉटगन 650 को कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड नई बाइक के साथ कई एक्सेसरीज भी पेश करेगी। इसमें 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-एंड-ऑयल कूल्ड इंजन होने की उम्मीद है जो 47bhp और 52Nm का टार्क पैदा करता है। मोटरसाइकिल में ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और ड्यूल डिस्क ब्रेक होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here