मुरादाबाद की एक यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों में शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई। एक दूसरे पर दौड़ा-दौड़ाकर बेल्टों से हमला किया गया। एक बाइक भी फूंक दी गई। थोड़ी देर में बाइक जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, इससे पहले छात्र मौके से भाग गए थे। अब पुलिस जली हुई बाइक के चेसिस नंबर के आधार पर मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। देर रात इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
छात्रों के दो गुटों में मारपीट की ये घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के चौधरपुर ओवरब्रिज की है। मुरादाबाद जिले की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे अमरोहा की तरफ आ रहे थे। तभी छात्रों को दो गुटों में मारपीट हो गई। जिसके बाद छात्रों ने अपने-अपने सहपाठियों को फोन कर मौके पर बुला लिया।
इसके बाद कुछ बाहरी युवक भी भीड़ में शामिल हो गए और छात्रों ने एक दूसरे को दौड़ाकर बेल्टों से हमला किया। बताते हैं कि इस दौरान एक छात्र की बाइक मौके पर पड़ी रह गई। जिसमें कुछ अन्य कुछ छात्रों ने आग लगा दी। थोड़ी देर में बाइक धूं-धूंकर जलने लगी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मारपीट के बाद छात्रों के दोनों गुट मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इससे पहले बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने पानी डालकर आग बुझाई।
इंस्पेक्टर पीके चौहान ने बताया कि बाइक पर लगी नंबर प्लेट पूरी तरह जल गई है, उसके चेचिस नंबर के आधार पर बाइक मालिक का पता लगाया जा रहा है। झगड़ा कैसे हुआ, क्यों हुआ, किसके बीच हुआ? फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। अगर तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।