रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद को किया आइसोलेट, करीबी हुए कोरोना संक्रमित तो एहतियातन उठाया कदम

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद को सेल्फ-आइसोलेट कर लिया है. दरअसल, रूसी राष्ट्रपति के परिचित व्यक्तियों में से कोई कोरोनावायरस से संक्रमित मिला है. इस वजह से एहतियातन पुतिन ने खुद को सेल्फ-आइसोलेट कर लिया है. क्रेमलिन ने इसकी जानकारी दी है. स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘कोरोना से अधिक संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिनसे मैं हाल ही में संपर्क में आया हूं. ऐसे में खुद को सेल्फ-आइसोलेट करना जरूरी है.’

वहीं, क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेल्फ-आइसोलेट करने की योजना बनाई है क्योंकि हाल ही में उनके परिचितों के बीच कई कोरोनोवायरस मामलों का पता चला है. क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, ‘रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ताजिकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन के साथ फोन पर बातचीत की. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनकी टीम में पाए गए कोरोनावायरस मामलों को लेकर उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में जाना चाहिए.’ क्रेमलिन ने कहा है कि फिलहाल राष्ट्रपति पूरी तरह से स्वस्थ हैं. रूसी नेता को अप्रैल में स्वदेशी कोरोनावायरस वैक्सीन स्पुतनिक वी लगवाई थी.

स्पुतनिक वी वैक्सीन को 50 से अधिक देशों में मिली इस्तेमाल की मंजूरी

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जब कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया था. उस दौरान रूस में वैक्सीन तैयार करने पर काम शुरू हो चुका था. स्पुतनिक वी को मॉस्को के गामेल्या इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी ने तैयार किया है. वैक्सीन को तैयार करने के लिए रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) ने फंडिंग दी. स्पुतनिक वी का नाम रूस के बनाए दुनिया के पहले सैटेलाइट पर दिया गया है. ये एडिनोवायरस पर आधारित वैक्सीन है, जो खुद रूस में भी बड़े पैमाने पर दिया जा रहा है. स्पुतनिक वी को 50 से ज्यादा देशों में मंजूरी मिली है.

कोरोना से अब तक रूस में 71 लाख से अधिक लोग हुए संक्रमित

रूस के फेडरल रिस्पांस सेंटर ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 17,837 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इससे एक दिन पहले संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 18,178 थी. अभी तक रूस में कोरोनावायरस की वजह से 71,76,085 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा, इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर 1.9 लोगों ने रूस में अपनी जान गंवाई है. दुनिया में कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित होने वाले मुल्कों में रूस पांचवें स्थान पर है. कोरोना से निपटने के लिए देश में तेजी से लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here