सहारनपुर: मुठभेड़ में दबोचा गया 50 हजार का इनामी बदमाश, दर्ज थे 20 मुकदमे

सहारनपुर: कोतवाली देहात पुलिस ने पचास हजार रुपये के ईनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी 6 साल से फरार चल रहा था। एसपी सिटी ने खुलासा करते हुए बताया कि 1998 से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाश के खिलाफ सहारनपुर के अलग-अलग थानों में करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। डीआईजी ने उसकी गिरफ्तारी पर 50हजार का इनाम घोषित किया था।

शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने टीम के साथ शुक्रवार की देर रात वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अय्याज उर्फ कंगारू निवासी जुल्मगढ़ कोतवाली थाना मंडी बताया।पकड़े गए आरोपी ने कबूल किया कि ने उसने कई साल पहले बाइक चोरी की थी।

पुलिस ने उसका रिकार्ड चेक किया तो वह टापटेन और इनामी बदमाश निकला। जांच से पुलिस को पता चला कि कोतवाली मंडी थाना पुलिस ने कंगारू की हिस्ट्रीशीट खोल रखी है। उसके पास से एक तमंचा भी मिला है। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया अय्याज उर्फ कंगारू बेहद शातिर किस्म का चोर है। वह गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। इसी कारण उस पर 50 हजार का इनाम था।

अपराध करने के बाद राजस्थान के जोधपुर में चला जाता था। इन दिनों कंगारू राजस्थान के जोधपुर में लकड़ी का काम कर रहा था। कंगारू के खिलाफ दो दर्जन के लगभग मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here