सहारनपुर: मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण

सहारनपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम. ने जल निगम के कार्य, घंटाघर, बस स्टैंड आदि स्थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को घंटाघर से कोर्ट रोड तथा घंटाघर से रेलवे स्टेशन रोड में सीवर लाइन के कार्य को गुरुवार तक पूर्ण कर रोड खाली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कार्य को पूरा करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा
मंडलायुक्त ने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रेहडी, ठेलों पर खुले में रखे खाने और फल, सब्जी आदि को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल मुख्य खाद्य नियंत्रक को बुलाकर कड़े निर्देश दिए कि खाने पीने की वस्तुओं को तत्काल ढ़कवाना सुनिश्चित करें। यदि खुले में खाने पीने की वस्तु दिखाई दी तो लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नए बस स्टैंड की डिटेल मांगी
मंडलायुक्त ने पुराने बस स्टैंट तथा नकुड़ रोड मानकमऊ पुलिया पर प्रस्तावित नए बस स्टैंड की पूरी डिटेल मांगी। उन्होंने नगर निगम में बन रहे ICCC (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) का निरीक्षण करने और रंग संयोजन आकृषक ढंग का कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य को उच्च गुणवत्तापूर्ण तथा शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
तेज गति से कराए निर्माण कार्य
मंडलायुक्त ने नगरायुक्त और कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों को पूरा करने में तेजगति से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कार्य को आवगमन लंबे समय तक बाधित कर दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो भी कार्य व्यस्तम बाजारों या सड़कों पर चल रहे हैं। उन्हें पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसे कार्य की निरंतर निगाह रखें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह तथा जल निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here