कोरोना टीका न लगाने वाले अधिकारियों का वेतन रुकेगा: जिलाधिकारी सहारनपुर

सहारनपुर जनपद में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाए, जो चिकित्सक अस्पताल में रात को नहीं रुकते उनसे प्रभार ले लिया जाए। जिन सरकारी विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोविड वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उनका वेतन रोका जाएगा। सभी विभागाध्यक्ष एक सप्ताह के अंदर इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला पंचायत की खराब प्रगति एवं जिला पंचायत से संबंधित अधिकारी की अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

सहारनपुर जनपद में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाए, जो चिकित्सक अस्पताल में रात को नहीं रुकते उनसे प्रभार ले लिया जाए। जिन सरकारी विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोविड वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उनका वेतन रोका जाएगा। सभी विभागाध्यक्ष एक सप्ताह के अंदर इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला पंचायत की खराब प्रगति एवं जिला पंचायत से संबंधित अधिकारी की अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि कोटेदारों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी आम जन को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि डाटा फीडिंग होने से पहले विभागाध्यक्ष एक बार स्वयं देख लें। स्वरोजगार से संबंधित ऋण वितरण की फाइलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। जो फाइलें बैंक स्तर पर लंबित है या तो उन्हें सुस्पष्ट कारणों सहित अस्वीकार किया जाए या फिर संबंधित को ऋण स्वीकृत किया जाए। योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को बिना किसी परेशानी के दिलाया जाए। जनपद के विकासखंडों में बनने वाले गोआश्रय स्थलों के निर्माण में तेजी लाई जाए और गोवंश को सर्दी से बचाने के सभी उपाय किए जाएं। 

वहीं इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, परियोजना निदेशक देवेंद्र प्रताप, उपायुक्त स्वत: रोजगार अरुण कुमार उपाध्याय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमित कुमार आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here