सलूनी के ग्रामीणों का एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

देवबंद। सलूनी के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया को चालू कराने तथा खाद के गड्ढों को कब्जामुक्त कराने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन देकर उपरोक्त समस्या के समाधान की मांग की गई।

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि गाटा संख्या 664 के 493 के पास पिछले करीब 40 साल से सार्वजनिक पुलिया बनी हुई है। जिसमें गांव व जंगल के बरसाती पानी की निकासी होती है। आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने बीते दिनों पुलिया को ध्वस्त कर उसे बंद कर दिया। इतना ही नहीं खाद के गड्ढों के लिए छोड़ी गई भूमि पर भी अवैध कब्जा कर उस पर स्थायी निर्माण कर लिया गया। ग्रामीणों ने हलका लेखपाल पर विपक्षीगण से सांठगांठ कर सरकारी संपत्ति पर कब्जा कराने का आरोप लगाया। आरोप यह भी है कि यदि गांव का कोई व्यक्ति उन्हें नाजायज कार्य करने से रोकता है तो उसके साथ झगड़े पर उतर आते हैं। उनके खिलाफ पूर्व में भी अधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिए गए, लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण उनके हौसले बुलंद हैं और लगातार नाजायज कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन में प्रद्युमन, ओमवीर, अमित कुमार, अजीत सिंह, बाबर, मोहित कुमार, जगपाल व अशोक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here