संभल: मस्जिद के गेट पर लिखा ‘जय श्रीराम’, देखते ही मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के संभल में होली के जुलूस के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की गई. शुक्रवार को जुलूस के दौरान किसी असामाजिक तत्व ने एक मस्जिद के गेट पर जय श्रीराम लिख दिया. गेट पर नजर पड़ते ही इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते पूरे इलाका में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने दोनों पक्ष के लोगों का समझाकर मामले को शांत कराया.

संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के धुरैटा गांव की एक मस्जिद के गेट पर जय श्रीराम का नारा लिखने का मामला सामने आया है. नारा लिखा हुआ देखकर इलाके में लोग भड़क गए और फिर देखते ही देखते पूरे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया. दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए थे. तनावपूर्ण स्थिति पैदा होने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसने मौके पर पहुंचकर मामले का शांत कराया.

जुलूस के दौरान मस्जिद की गेट पर लिखा जय श्रीराम

जानकारी के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी होली पर गांव में जुलूस निकाला गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस दौरान सभी लोग होली की चौपाई और गीत गाते हुए जा रहे थे. तभी किसी असामाजिक तत्व ने रास्ते में आई मस्जिद के गेट पर रंग से जय श्रीराम लिख दिया. गेट पर जय श्रीराम लिख देख स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी होने लगी. इस दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी.

‘मस्जिद के अंदर फेंका रंग’

मामले की जानकारी होते ही हयातनगर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और फिर उन्होंने लोगों को समझाते हुए मामले को शांत कराया. साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. मुस्लिम पक्ष के लोगों का आरोप है कि जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने जानबूझकर मस्जिद के गेट पर ‘जय श्रीराम’ लिखा था साथ ही उन लोगों ने मस्जिद के अंदर रंग भी फेंका, जो सरासर गलत है.

पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी श्रीश्चन्द्र ने बताया कि धुरैटा में एक मस्जिद पर रंग डालने की बात सामने आई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को पक्षों को समझाते हुए मामले को शांत करा दिया है. मस्जिद के गेट पर जय श्रीराम लिखने के बाद असामाजिक तत्व ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी, जिसके बाद इलाका तनावपूर्ण हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here