Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही लीक

Samsung ने पिछले साल अपने दो फ्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ को लॉन्च किया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी इस साल टैबलेट की नई फ्लैगशिप सीरीज Galaxy Tab S8 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई सीरीज के तहत कंपनी तीन नए टैब- Galaxy Tab S8, Tab S8+ और Tab S8 Ultra को लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं कि कंपनी नए टैबलेट में क्या फीचर और स्पेसिफिकेशन्स ऑफर कर सकती है।

गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा में मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab S8 Ultra Leaks & Specification - Goriber Tech

अफवाहों की मानें तो गैलेक्सी टैब 8 में 120Hz के रिफ्रेश रेट कंपनी 14.6 इंच का OLED पैनल देगी। टैब इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है। टैब का वजन 650 ग्राम है और यह 12000mAh की बैटरी से लैस है। टैब में लगी बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 8 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस होगा। कंपनी इस टैब को दो वेरियंट 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+512जीबी में लॉन्च कर सकती है। यह टैब वाई-फाई, LTE और 5G वेरियंट्स में आएगा।

गैलेक्सी टैब S8+ के संभावित फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Tab S8 release date, price, specs and leaks | Tom's Guide

यह टैब 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 12.4 इंच के OLED पैनल के साथ आएगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब में 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,090mAh की बैटरी लगी है। इसका वजन 575 ग्राम है और यह वाई-फाई, LTE और 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आ सकता है। इस टैब को कंपनी 8जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर सकती है।

गैलेक्सी टैब 8 में मिल सकते हैं ये फीचर

Samsung Galaxy Tab A 8.0 Launched With LTE, S Pen Support, सैमसंग गैलेक्सी  टैब ए 8.0 हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी टैब 8 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी 11 इंच का LTPS TFT 120Hz डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस इस टैब में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 8000mAh की बैटरी दी गई है। टैब का वजन 502 ग्राम और थिकनेस 6.3mm है। 

तीनों टैब में मिलने वाले कॉमन फीचर


गैलेक्सी टैब 8 सीरीज के सभी टैब में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। तीनों टैब S Pen के साथ आएंगे और दमदार साउंड के लिए इनमें क्वॉड स्पीकर सेटअप दिया जा सकता है। टैब के प्रोसेसर के बारे में लीक में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here