सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया अपना नया स्मार्ट फ़ोन

Samsung Galaxy A03 Core Launch in India: सैमसंग ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जिसका नाम गैलेक्सी A03 कोर है. नए बजट फोन को भारत में 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पैक किए गए सिंगल वैरिएंट में आता है. सैमसंग गैलेक्सी A03 कोर के साथ, दक्षिण कोरियाई कंपनी का टारगेट Realme C सीरीज़, पोको M सीरीज और Redmi 9 सीरीज के स्मार्टफोन को कम्पीट करना है.

नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध होगा. बिक्री की तारीख अभी सामने नहीं आई है. गैलेक्सी ए03 कोर दो कलर ऑप्शन में आता है, जिनमें ब्लैक और ब्लू शामिल हैं. सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर गैलेक्सी ए03एस में उस सीरीज में शामिल हो गया है जो अगस्त के महीने में भारत में लॉन्च हुई थी. गैलेक्सी A03s थोड़ा महंगा है. इसे 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के लिए 11499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल को 12499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था.

सैमसंग गैलेक्सी A03s के स्पेसिफिकेशंस

गैलेक्सी ए03 कोर को 6.5 इंच के इनफिनिटी वी डिस्प्ले के साथ एचडी + स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन, 20: 9 एसपेक्ट रेशियो के साथ पैक किया गया है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है या नहीं.

हार्डवेयर के मोर्चे पर, गैलेक्सी A03 कोर एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863A प्रोसेसर से संचालित है जिसे 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसमें 1TB तक के एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है. यह लेटेस्ट Android Go 11 प्लेटफॉर्म पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि Android 11 Go, Android 10 Go के मुकाबले करीब 20 फीसदी तेज है.

कैमरा स्पेसिफिकेशंस के मामले में, फोन रियर और फ्रंट पैनल पर सिंगल कैमरा सेंसर के साथ आता है. पीछे की तरफ, फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सल का इमेज शूटर शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here