टी20 वर्ल्ड कप से पहले संजू सैमसन को यूएई में रुकने को कहा गया

रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले केरल के संजू सैमसन (Sanju Samson) को अगली सूचना तक यूएई में रहने के लिए कहा गया है।

हालांकि सैमसन की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही, लेकिन बल्ले के साथ उनका फॉर्म कई लोगों के ध्यान में आया है। आगामी टी 20 विश्व कप के लिए भारत के फाइनल स्क्वाड की घोषणा 15 अक्टूबर को होगा।

उम्मीदें अधिक हैं कि टीम में सैमसन को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि चुने गए लोगों में से कुछ या तो कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं या कुछ खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

सैमसन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के यूएई चरण में अपने आउटिंग में सात मैचों में 207 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 82 रहा है। उन्हें विकेटकीपर होने का अतिरिक्त फायदा भी है।

आईपीएल के यूएई चरण के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अटकलों के आधार पर सैमसन को अगली सूचना तक यूएई में रहने के लिए कहा जा रहा है, जबकि उनकी टीम 7 अक्टूबर को आईपीएल से बाहर हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here