99.8% अंक लेकर संयम अग्रवाल बने ट्राईसिटी टॉपर

संयम 6वीं क्लास से ही टॉपर रहे हैं,नॉन मेडिकल पर्सयु कर रहे हैं और देश की टॉप IIT से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।

10वीं में 99.8% अंक लेकर संयम अग्रवाल ने न सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि ट्राईसिटी में भी टॉप किया है। लॉकडाउन उनकी पढ़ाई के आड़े कहीं भी नहीं आया। इस दौरान समय का पूरा सद्उपयोग करते हुए न सिर्फ उन्होंने अपनी पढ़ाई की बल्कि अलग-अलग सब्जेक्ट्स में फ्री एजुकेशन के लिए एक यूट्यूब चैनल,’लर्न विद संयम’ भी शुरू किया था।

चंडीगढ़ में टॉप करके संयम बेहद खुश हैं और अब अपने भविष्य की ओर देख रहे हैं। संयम SGGS कॉलिजिएट पब्लिक स्कूल सेक्टर-26 के स्टूडेंट हैं। इनके पिता राकेश अग्रवाल एक IPS अधिकारी हैं जबकि मां सुक्रीति गुप्ता डेंटिस्ट।बता दें कि संयम 6वीं क्लास से ही टॉपर रहे हैं। संयम नॉन मेडिकल पर्सयु कर रहे हैं और देश की टॉप IIT से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।

एक बातचीत में संयम ने अपने पढ़ने की रणनीति पर बात की। उन्होंने बताया कि NCERT के नोट्स उन्होंने खुद तैयार किए। रट्‌टे लगाने की बजाय कंसेप्ट्स क्लियर किए। ऑनलाइन क्लासेस के अलावा रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे। इसके अलावा एग्जाम से पहले सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस की। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से अगर हम क्लासेस लगाएं और रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ें, तो टॉपर बन सकते हैं।

संयम कई कंप्यूटर लैंग्वेजेस सीख चुके हैं और अलग-अलग ऑलंपियाड्स में कई मेडल भी जीत चुके हैं। वे कई NGO से जुड़े हैं और कई अंडरप्रिविलिज बच्चों को भी पढ़ा चुके हैं। संयम 5 साल की उम्र से चेस खेल रहे हैं और अंडर 7 कैटागरी में नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं। नेशनल लेवल पर लॉन टेनिस खेल चुके हैं। वे एक अच्छे स्विमर भी हैं और किताबें पढ़ना इनका शौक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here