सरधना: मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, महिला समेत आधा दर्जन घायल

मेरठ जनपद के सरधना में नगर के मोहल्ला खाकरोबान में वाल्मीकि समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। बताया गया कि दावत को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में गाली-गलौज हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान लाठी-डंडे, फायरिंग और जमकर पथराव हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का उपचार कराया।

बता दें कि मोहल्ला खाकरोबान में हुए आपसी संघर्ष में पप्पू पुत्र वेद प्रकाश, वेद प्रकाश पुत्र बुंदू, रोहित पुत्र जयचंद, मोन्टी पुत्र जयचंद, ममता पत्नी जयचंद घायल हो गए। घायलों को सरधना सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार रोहित पुत्र जयचंद के यहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था। दावत में न बुलाने को लेकर नाराज एक पक्ष ने रोहित पुत्र जयचंद के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान रोहित के परिजन व अन्य लोगों के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की और कई लोगों को घायल कर दिया।

पीड़ितों का कहना है कि आरोपी लाठी-डंडे व तमंचे लेकर लूट व जान से मारने के इरादे से उनके घर में घुसे थे। आरोप है कि उन्होंने फायरिंग भी की। उन्होंने बताया कि गोली केवल छूकर निकली है। जैसे ही फायरिंग की सूचना पुलिस को लगी तो थाने में हड़कंप मच गया।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले आई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here