हिमाचल में 22 अगस्त तक स्कूल बंद, दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 22 अगस्त तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा इंटर स्टेट बसें 50 फीसद सवारियों की क्षमता के साथ चलेंगी। ये फैसले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए। बैठक मानसून सत्र की कार्यवाही संपन्न होने के बाद आयोजित की गई। सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। 11 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक स्कूल बंद रखे जाएंगे। बैठक में श्रम एवं रोजगार विभाग में कनिष्ठ आइटी के 23 पद भरे जाएंगे। सरकार ने बेटी है अनमोल योजना के तहत दी जाने वाली 12 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 21 हजार कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त मंडी जिले के बालीचौकी में एसडीएम कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है। निहरी में बीडीओ कार्यालय खुलेगा।

प्रदेश सरकार के फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों को 22 अगस्त तक बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी है। उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा की ओर से सभी प्रिंसिपल को आदेश जारी कर दिया गया है। स्कूल बंद रहेंगे लेकिन शिक्षक नियमित रूप से आते रहेंगे। हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। कॉलेजों में नियमित कक्षाओं पर एक दो दिनों के भीतर निर्णय लिया जायेगा। अभी कॉलेज में एडमिशन चल रही है। बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की गई।

टेट अब एक ही बार पास करना होगा

राज्य मंत्रिमंडल ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की वैधता को उम्र भर के लिए मान्य करने पर अपनी मुहर लगा दी है। अब युवाओं को केवल एक ही बार टेट की परीक्षा देनी होगी। अभी तक टेट की मान्यता छह साल तक के लिए थी। केंद्र सरकार ने टेट को उम्र भर के लिए मान्य किया था। राज्यों को अपने स्तर पर इस संबंध में निर्णय लेने को कहा गया था। सरकार ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here