सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में 5 आतंकियों को किया ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां जिले (Shopian) में मंगलवार को दो अलग-अलग एनकाउंटर में 5 आतंकवादी मारे गए. शोपियां के इमाम साहब इलाके के तुलरान गांव में सोमवार शाम से चल रहे एनकाउंटर में आज सुबह सुरक्षाबलों ने लश्‍कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं फीरिपोरा इलाके में एक अलग ऑपरेशन में दो आतंकियों को मारा गया.

एक अधिकारिक बयान में बताया गया, “शोपियां के दोनों गांवों- तुलरान और फीरिपोरा में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसमें पांच आतंकियों को ढेर किया गया.” पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों का तलाश अभियान जारी था और इसी बीच आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू दी. बल ने इस पर प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने बताया कि एक आतंकी की पहचान गांदरबल के मुख्‍तार शाह के रूप में हुई है, जो कुछ दिन पहले श्रीनगर के बाहरी इलाके में बिहार के एक रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या करने के बाद शोपियां में रह रहा था. पासवान की 5 अक्टूबर को शहर के हवल इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आतंकवादियों ने उस दिन बांदीपोरा जिले के नायदखाई इलाके में एक स्थानीय टैक्सी अड्डे के अध्यक्ष मोहम्मद शफी लोन की भी हत्या कर दी थी.

अधिकारी ने बताया कि तुलरान में मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान शोपियां के दानिश हुसैन डार, फेलीपोरा के यावर हुसैन नायकू और गांदरबल के मुख्तार अहमद शाह के रूप में की गई है. ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध संगठन दी रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से थे.

अनंतनाग और बांदीपोरा में दो आतंकी ढेर

इससे पहले सोमवार को भी अनंतनाग और बांदीपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया था. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अनंतनाग के वेरीनाग इलाके के खगुंड में तलाशी अभियान शुरू किया गया था. एक अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में हुई एक अन्य मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था. IG विजय कुमार ने ट्वीट किया, “मारे गए आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से संबद्ध है. वह शाहगुंड बांदीपोरा में हाल ही में हुए असैनिकों की हत्या में शामिल था.”

पुंछ में सोमवार को 5 जवान शहीद

सोमवार को सीमावर्ती पुंछ जिले में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे. पुंछ के सुरनकोट इलाके में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सैनिक शहीद हो गए. सेना और पुलिस ने नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर यहां आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया था.

अधिकारियों ने कहा कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चमरेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी की जिससे 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान पास के एक सैन्य अस्पताल में सभी पांच सैनिकों की मौत हो गई. इनमें नायब सूबेदार (जेसीओ) जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सराज सिंह और वैशाख एच हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here