सपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी एसआरएस यादव की कोरोना संक्रमण से मौत

कोरोना से संक्रमित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी एसआरएस यादव का लखनऊ में निधन हो गया। वह ‘बाबू जी’ के नाम से मशहूर थे और समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे। एसआरएस यादव का इलाज लखनऊ के पीजीआई के कोविड वार्ड में चल रहा था। सोमवार रात 12 बजे के करीब उन्होंने आखिरी सांस ली।

एसआरएस यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खेद व्यक्त किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘एसपी के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी एसआरएस यादव जी के कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं। प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है। उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here