मासलपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में सड़क किनारे खड़ी कार में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची मासलपुर थाना पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली। सूचना मिलते ही एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य उठाए है। मृतकों के शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में लाए गए, जहां मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि आगरा के किरावली क्षेत्र के सांथा गांव निवासी विकास पुत्र जितेंद्र उम्र 22 साल अपनी पत्नी दीक्षा उम्र 18 साल के साथ मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे कार द्वारा कैला देवी के दर्शन करने आया था। कैला देवी से दर्शन कर लौटते समय रात को मासलपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के पास सड़क पर किसी ने पति पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में विकास को दो गोली लगी है, जबकि पत्नी दीक्षा को एक गोली लगी है। सुबह 8 बजे सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने एक कार में महिला और पुरुष को मृत अवस्था में देखकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मासलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी। घटना की जानकारी मिलती ही एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, डीएसपी अनुज शुभम सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। घटना स्थल पर गोलियों के खोल पड़े मिले हैं।
दीक्षा के पिता सियाराम ने बताया कि कुछ और लोगों के भी कार से विकास और दीक्षा के साथ आने की सूचना है। पुलिस सभी पहलुओं से घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
डीएसपी ने बताया कि कैला देवी सहित कई स्थानों से सीसीटीवी फुटेज लिए है। साथ ही एफएसएल ने भी घटना स्थल से साक्ष्य उठाए है। पुलिस घटना को लेकर सभी एंगल से जांच कर रही है। बताया जा रहा है विकास और दीक्षा की 8-10 माह पूर्व ही शादी हुई थी।