शहडोल: मामा ने तीर चला कर की भांजे की हत्या

शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य रिमार ग्राम पंचायत के डोगरा टोला में मामा-भांजे के बीच हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। शुक्रवार शाम 5 बजे के करीब मामा बिहारी बैगा (45) ने भांजे दलेश बैगा (32) के सीने में धनुष-तीर मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना से पहले दोनों ने साथ भोजन और शराब का सेवन किया था। विवाद के दौरान भांजा कमरे से बाहर भागने लगा, लेकिन मामा ने धनुष उठाकर तीर चला दिया, जिससे भांजे की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी फरार, कारण अज्ञात
सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। मृतक दलेश बैगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और तीर को डॉक्टर ने मृतक के सीने से बाहर निकाला है।

जंगली इलाका और धनुष-तीर का उपयोग
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि डोगरा टोला जंगली क्षेत्र है, जहां जंगली जानवरों के कारण लोग घर में धनुष-तीर रखते हैं। यह क्षेत्र जंगली सुअरों और अन्य जानवरों के खेतों को नुकसान पहुंचाने के लिए भी कुख्यात है।

पुलिस जांच जारी
थाना प्रभारी के अनुसार, हत्या के पीछे का कारण जानने और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार, घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here