शर्मनाक… रोहित शर्मा को मोटा कहने पर भड़के बचपन के कोच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच कांग्रेस पार्टी की नेता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक विवादित पोस्ट किया था. उन्होंने रोहित को कप्तान को मोटा कहा था. साथ ही उन्हें भारतीय इतिहास का सबसे अनइम्प्रेसिव कप्तान भी बता दिया था. उनके बयान से जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद BCCI ने एक्शन लिया. अब रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वो कांग्रेस प्रवक्ता की पर भड़क गए हैं और उनके बयान को शर्मनाक बताया है.

‘देश की छवि खराब कर रहीं हैं’

रोहित के गुरु दिनेश लाड के मुताबिक देश के लिए इतना अच्छा खेलने के बावजूद इस तरह का कमेंट बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. उन्होंने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा ‘एक क्रिकेटर अच्छा खेल रहा है, उसकी कप्तानी में टीम इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ इस तरह के बयान देना बिल्कुल अच्छा नहीं है. ऐसा करके आप देश की छवि खराब कर रही हैं. ये बयान बहुत ही शर्मनाक है.’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना ने क्रांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के बयान को मूर्खता से भरा हुआ बताया है. उन्होंने कहा ‘हम सभी जानते हैं कि रोहित में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. क्रिकेट में फिटनेस और लुक्स बहुत ही भ्रामक होता है. उन्होंने इसी शरीर और वजन के साथ इतने रन बनाए हैं. रोहित भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए. इस तरह की बातें सामने नहीं आनी चाहिए.’

उन्होंने आगे कहा ‘हर किसी के शरीर की बनावट अलग होती है. किसी की बनावट पतली होती है, तो किसी की बनावट चौड़ी होती है. रोहित 16-17 सालों से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. आपको उनकी आलोचना करने का अधिकार नहीं है.’

BCCI सचिव ने किया विरोध

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने शमा मोहम्मद के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘एक जिम्मेदार व्यक्ति के लिए ऐसी तुच्छ टिप्पणी करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, टीम एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बीच में है. इसका टीम और खिलाड़ियों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है, अनुरोध है कि ऐसी टिप्पणियां न करें.’

शमा मोहम्मद ने दी सफाई

विवाद बढ़ता हुआ देखकर शमा मोहम्मद ने सफाई दी है. उन्होंने कहा ‘मेरे ट्वीट का उद्देश्य किसी को अपमानित करने का नहीं था. ट्वीट के जरिए मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते रोहित का वजन ज्यादा है. मैंने कोई बॉडी शेमिंग नहीं की है. न ही ये बॉडी शेमिंग है. मैंने कहा था कि वह एक ऐसे कप्तान हैं जिनका ज्यादा प्रभाव नहीं है. मैंने उनकी तुलना अन्य कप्तानों से की थी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here