शामली:डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण

By:हिमांशु गौतम, शामली l

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी अनुभाग कार्यालयों में पहुंचकर संबंधित पत्रावलिओं का अवलोकन किया।
उन्होंने पटलो पर बैठे कर्मचारियों द्वारा मास्क न लगाए जाने पर साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग न किए जाने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि नियमित मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अभी कोरोनावायरस का खतरा टला नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


खतौनी कंप्यूटर कक्ष में पहुंच कर उन्होंने आम व्यक्ति से पूछा खतौनी के लिए कितने रुपए बताएं गए हैं आम व्यक्ति द्वारा बताया गया खतौनी की फीस के लिए मुझे 15 रुपए देने को कहा गया है। उन्होंने कर्मचारियों को समय से कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुभाग कार्यालय में सफाई व्यवस्था का आभाव कतई नहीं होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के संयुक्त कार्यालय, संग्रह, नजारत, भूलेख, पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव कार्यालय, आपूर्ति कार्यलय आदि संबंधित पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न पटलों पर संबंधित जानकारी ली और पत्रावली यों को देखा साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सेवा पुस्तका को मानव संपदा पोर्टल पर शत प्रतिशत फीड किया जाए। उन्होंने नाजिर को निर्देशित करते हुए कहा कि वाटर कूलर व शौचालय की नियमित रूप से साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह तहसीलदार सदर अजय शर्मा, नायब तहसीलदार सचिन वर्मा व संबंधित आज मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here