अनिल विज पर शशि थरूर का पलटवार, कहा- आपका ट्वीट लोकतंत्र के लिए ‘टूलकिट’ से भी ज्यादा घातक

किसानों का प्रदर्शन पिछले 82 दिनों से जारी है। बीते गणतंत्र दिवस पर किसानों ने राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी। जिसमें जमकर हिंसा हुई। इसके बाद टूलकिट का मामला सामने आया। जिस पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी को क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। इसके बाद से इस घटना पर सियासत जारी है। एक ओर बीजेपी और उसके सहयोगी दल दिशा को देश विरोधी बता रहे, जबकि दूसरी ओर विपक्षी दल उनके बचाव में उतर आए हैं।

बीजेपी नेता और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिशा रवि की गिरफ्तारी पर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए, चाहे वो दिशा रवि हो या फिर कोई और। इस पर अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पलटवार किया है। उन्होंने अनिल विज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि वास्तव में इस तरह की पोस्ट हमारे लोकतंत्र के लिए ‘टूलकिट’ से ज्यादा खतरनाक है। इस ट्वीट में शशि थरूर ने दिशा रवि को टैग भी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here