शिवपुरी: पसंद के लड़कों संग भागकर शादी करती हैं लड़कियां, अनोखी है परंपरा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के बदरवास इलाके के ग्राम खैराई में भगोरिया का मेला चल रहा है. इस बार परंपरागत ढोल-मांदल के साथ डीजे पर आदिवासी युवा थिरक रहे हैं. बदरवास के खैराई मेले में 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होते हैं. जानकारी के मुताबिक, ये मेला होली के दिन से शुरू होता है और तीन दिनों तक चलता है. इस मेले में आदिवासी समाज के लोग परंपरागत नृत्य करते हैं.

क्षेत्र में होली का उत्सव लोगों के मनमुटाव ही दूर नहीं करता, बल्कि दिलों को भी जोड़ता है. ऐसा ही भगोरिया मेला भी दिलों को जोड़ने वाला है. 20 साल पहले तक खैराई के मेला में युवा भागकर अपना जीवन साथी चुनते थे, लेकिन ये परम्परा इतिहास बनकर रह गई है. इलके बावजूद मेला की रंगत और परंपरागत ढोल-मांदल पर होने वाले नृत्य लोगों में उत्साह पैदा करते हैं. भगोरिया के मेले में 20 हजार से ज्यादा आदिवासी लोग शामिल होते हैं.

मेला बनता है का माध्यम

20 साल पहले युवक-युवती मेले एक दूसरे को पसंद करते थे और एक दूसरे के साथ भाग जाते थे. इस झगड़े को शांत करने के लिए राशि तय की जाती थी. पंचायत में मामला हल कराया जाता था और विवाह होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है, परंपरा बदली है, परिजन ही रिश्ते तय कराते हैं. आदिवासी समुदाय में प्रचलित भगोरिया मेला ग्राम खैराई में लगता है, जहां आदिवासी समुदाय में आने वाले भील, भिलाला, पटेलिया, बारेला समाज के लोग मेले में खरीदारी करने पहुंचते हैं.

20 साल पहले यहां समाज के युवा-युवती एक-दूसरे को पसंद करते हैं और भाग जाते थे. लेकिन अब ये प्रचलन कम हो गया है. लेकिन मेला की अन्य परंपराओं में कोई कमी नहीं आई है.

सज-धजकर पहुंचती हैं युवतियां

मेले में आदिवासी समाज की युवतियां आकर्षक श्रृंगार करके आती हैं. युवा पान खिलाते हैं. नृत्य होते हैं. यह मेला होली के दिन से शुरू होता है और तीन दिन तक चलता है. कोलारस के बदरवास से लगभग 30 किमी दूर खैराई गांव में लगे मेले में जिस युवक युवती की मन्नत पूरी होती है, उसे फिर मन्नत पूरी होने पर मचान पर झुलाया जाता है. महिलाएं भी आग के अंगारों से निकलती है और सुहागन का श्रंगार चढ़ाती है. मेले में युवतियों की टोलियां एक ही रंग की वस्त्र पहनकर आती हैं. चांदी के आभूषण पहनते हैं और मेला का लुत्फउठातेहैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here