शिवपुरी : बलारी माता मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का कूच जारी

शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क के अंदर आने वाले प्रसिद्ध बलारपुर माता मंदिर में इस समय भक्तों की भारी भीड़ चैत्र नवरात्र में देखने को मिल रही है। माता भक्तों की यह भीड़ यहां नेशनल पार्क के बाघों की दहशत पर भारी पड़ रही है। कारण यह है कि माधव नेशनल पार्क में कुछ दिनों पहले ही तीन बाघ लाए गए हैं। इन टाइगरों को बलारपुर के जंगल के पास ही छोड़ा गया है। इस प्राचीन मंदिर से जुड़ी स्थानीय लोगों की आस्था इन टाइगर पर भारी पड़ रही है। दो दिन से इस मंदिर के आसपास भक्तों की भारी भीड़ है। यहां चैत्र नवरात्र में सप्तमी के दिन मेला लगता है। यहां पर यह माता  मेला 100 सालों से लगता हुआ आ रहा है।

माता भक्तों को बाघों का कोई भय नहीं   
माधव नेशनल पार्क में स्थित बलारपुर के जंगल में एक ओर जहां तीन बाघ घूम रहे हैं, वहीं बलारी माता के मंदिर पर दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा है। इस मंदिर से जुड़े भक्तों की आस्था बाघों के डर पर भारी पड़ रही है। दर्शन करने जा रहे भक्तों का कहना है कि हम तो माता के दर्शन करने जा रहे हैं और वही हमारी रक्षा करेगी। 

मंदिर पर भारी भीड़
बलारी माता के मंदिर पर पिछले कुछ दिनों से दिन से यहां पर भीड़ देखी जा रही है। चैत्र नवरात्र की सप्तमी यानी कि मंगलवार को यहां पर मेला और विराट स्वरूप में दिखाई दिया। बलारी माता पर आयोजित मेले के पहले दिन कोई भक्त पैदल तो कोई पेंढ भरकर मन्नत मांगने माता के दरबार में पहुंचा। पहले इस माता मेले को लेकर संशय बना हुआ था कि यहां पर हर साल लगने वाला बलारपुर मेला आयोजित होगा कि नहीं लेकिन कुछ शर्तों के साथ जिला प्रशासन और वन विभाग ने यहां मेला लगाने की अनुमति दे दी।

भीड़ को देखते हुए वन विभाग और पुलिस तैनात 
तीन दिवसीय मेले में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को देखते हुए माधव नेशनल पार्क प्रबंधन व पुलिस भी जंगल में जगह-जगह तैनात है। माधव नेशनल पार्क के अंदर मां बलारी का मंदिर होने से उसे बलारपुर का नाम दिया गया। बियावान जंगल में यह मंदिर जिस जगह पर है, वहां का जंगल बाघों के लिए मुफीद माना गया है। यही वजह है कि बाहर से लाए गए बाघों को रखने के लिए जो बाड़े बनाए थे, उनके लिए भी बलारपुर का जंगल ही चुना गया। मेले का प्रभारी तहसीलदार शिवपुरी नरेशचंद्र गुप्ता को बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here