मवाना में दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना, सास-बहू समेत तीन की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के मवाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में सास-बहू और नवजात शिशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

बताया गया कि मवाना शुगर मिल के पास ट्रक की की चपेट में आकर बाइक सवार एक व्यक्ति और दो महिलाएं नीचे गिर गईं। इसके बाद दोनों महिलाओं के ऊपर से ट्रक का पहिया उतर गया और मौके पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई। इनमें एक महिला सात माह की गर्भवती थी और हादसे में उसका बच्चा भी बाहर निकल गया। नवजात शिशु की भी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान जिसने भी यह खौफनाक मंजर देखा उसकी रूह कांप गई।

इसके बाद मौके पर पहुंचे गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि परिवार को बिना बुलाए ही शवों को कैसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं।

बता दें कि सुंदर पाल पुत्र आनंद राठौर थाना कवाल जानजठ अपनी पत्नी बबली और बेटे की पत्नी रीना पति अंकुर को बाइक पर लेकर हुमायूपुर जा रहे थे। वहीं जब मवाना शुगर मिल के पास पहुंचे तो ट्रैक की साइड लगने से तीनों नीचे गिर गए। इसके बाद ट्रक ने दोनों महिलाओं को कुचल दिया, जिससे महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।एक साल पहले ही महिला की अंकुर के साथ शादी हुई थी।

उधर, घटना की जानकारी पर मवाना थाना प्रभारी विष्णु कौशिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। वहीं मामले की जानकारी लगने पर एसडीओ कमलेश गोयल और सीओ उदय प्रताप सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारी परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here