विवाह के बाद पति को अपने अतीत के बारे में बताना चाहिए या नहीं? यह सवाल कई लोगों के मन में उठता है। इसी विषय पर हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज से एक महिला ने सवाल किया कि ‘क्या शादी के बाद अपने पति को अपने पहले अफेयर के बारे में बता देना चाहिए ?’
इस सवाल पर संत प्रेमानंद ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिल्कुल ऐसी गलती मत करना। उन्होंने समझाया कि बीता हुआ अतीत बीत चुका होता है, उसे भूल जाना ही समझदारी है। विवाह के बाद अपने वर्तमान जीवनसाथी के साथ पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ जीवन जीना चाहिए।
अतीत को भूलकर वर्तमान में जीने की सलाह
संत प्रेमानंद ने कहा कि अतीत को अनावश्यक रूप से उजागर करने से वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं। पति-पत्नी के बीच पारदर्शिता और विश्वास जरूरी है, लेकिन हर बात बताना जरूरी नहीं। खासकर जब वह पुरानी और अप्रासंगिक हो। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ना ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। अगर पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति ईमानदार और समर्पित हैं, तो उनका रिश्ता मजबूत बना रहेगा।