श्रेयस अय्यर ने ठोके 175 रन, रोहित शर्मा-गौतम गंभीर को किया ‘खामोश’

श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर अपने आलोचकों की बोलती बंद की है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कमाल हाफसेंचुरी लगाई. अय्यर के बल्ले से 64 गेंदों में 78 रन निकले, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 8 चौके लगाए. अय्यर ने अपनी इस बैटिंग परफॉर्मेंस के साथ ही अब रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को भी खामोश कर दिया है. खामोश इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया मैनेजमेंट पहले वनडे से ही बाहर रखना चाहता था लेकिन विराट कोहली की चोट ने अय्यर को खेलने का मौका दिया और उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक लगाया और उसके बाद तीसरे वनडे में भी अय्यर ने कमाल बैटिंग की है.

श्रेयस अय्यर ने बनाए 175 रन

श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद वनडे में अर्धशतक जमाकर वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में नंबर 2 पोजिशन हासिल कर ली. इस खिलाड़ी ने 87.50 की औसत से 175 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 122 से ज्यादा का है. बड़ी बात ये है कि अय्यर ने ये स्ट्राइक रेट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मेंटेन किया है जो सच में कमाल की बात है.

नंबर 4 पर बेस्ट इंडियन बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले बेस्ट प्लेयर हैं. यही नहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड में नंबर 4 पर उनसे बेहतर एवरेज सिर्फ शे होप का है. अय्यर ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से नंबर 4 पर 1550 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनका औसत 53.4 है. इस नंबर पर वो सबसे ज्यादा 103.3 के स्ट्राइक रेट रखने वाले खिलाड़ी हैं. साफ है इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अगर अय्यर जैसे खिलाड़ी को कोई हेड कोच या कप्तान प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के बारे में सोचे तो फिर इसपर क्या ही कहा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here