महिला से अभद्रता के आरोपी श्रीकांत त्यागी ने ओमैक्स सोसायटी में भेजे गुंडे, सांसद ने लगाई पुलिस को फटकार

नोएडा की ओमेक्स सिटी में रविवार एक बार फिर हंगामा हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला से अभद्रता का आरोपी श्रीकांत त्यागी ने सोसायटी में गुंडे भेजकर वहां लोगों डराने की कोशिश की। मामला बढ़ते देख भाजपा सांसद महेश शर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान उनकी वहां पुलिस से तीखी झड़प हुई। सांसद महेश शर्मा ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी सस्पेंड हों। मैं सीएम योगी से शिकायत करूंगा। नोएडा पुलिस नाकाबिल है।

सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज की घटना के लिए मैं शर्मिंंदा हूं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन हो, इसके लिए मैं सीएम योगी और गृह मंत्रालय से शिकायत करूंगा। जनता की इस लड़ाई में, मैं उनके साथ हूं। 

वहीं सोसायटी के लिए लोगों का कहना है कि श्रीकांत त्यागी द्वारा करीब 15 गुंडे यहां भेजे गए थे। पुलिस ने उन गुंडों को गिरफ्तार करने की जगह उन्हें यहां से भागने में उनकी मदद की। आक्रोशित लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पुलिस का कहना है कि जो लोग सोसायटी में घुसे थे, उनमें से छह को हिरासत में लिया गया है और बाकियों की तलाश की जा रही है। 

श्रीकांत त्यागी की तलाश में तीन राज्यों पुलिस की दबिश

इससे पहले महिला से अभद्रता, गाली गलौज और धक्कामुक्की करने का आरोपी कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में दिल्ली, उत्तराखंड व यूपी में दबिश दे रही है। फेज-दो थाना पुलिस ने शुक्रवार रात पत्नी, चालक व मैनेजर सहित चार लोगों को हिरासत में लिया था। इनसे पूछताछ कर आरोपी का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 

साथ ही, पुलिस ने आरोपी की चार मंहगी गाड़ियों को जब्त कर लिया था। एक कार पर यूपी शासन का फर्जी लोगो लगा होने से अलग से केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मामले में जानबूझकर चोट पहुंचाने (323), उकसाने के लिए अपमानित करने (504) और धमकी देने (506) आदि धाराएं जोड़ी हैं, जबकि अभद्रता और छेड़छाड़ का मामला पहले से ही दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here