शुभमन गिल ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज में शुभमन गिल शानदार लय में थे। उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में कुल 360 रन बना दिए। इसमें एक दोहरा शतक और एक शतक शामिल है। सीरीज के पहले मैच में 208 रन बनाने वाले गिल ने दूसरे मैच में नाबाद 40 और तीसरे मैच में 112 रन बनाए। इस तरह उन्होंने सीरीज में कुल मिलाकर 360 रन बना दिए। वह तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गिल ने इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम की बराबरी की।

बाबर आजम ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 360 रन बनाए थे। इस सीरीज में शुभमन गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब शुभमन गिल भारत के लिए तीन मैच की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने तीन मैच की एक सीरीज में 283 रन बनाए थे।

रनबल्लेबाजविपक्षी टीमसाल
360बाबर आजमवेस्टइंडीज2016
360शुभमन गिलन्यूजीलैंड2023
349इमरुल कायेसजिम्बाब्वे2018
342क्विटंन डिकॉकभारत2013
330मार्टिन गुप्टिलइंग्लैंड2013

वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे गिल
शुभमन गिल ने इसी सीरीज के पहले मैच में 208 रन बनाए थे और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 23 साल की उम्र में यह कारनामा किया था, जबिक उनसे पहले ईशान किशन ने 24 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाया था। इन दोनों से पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने 2013 में 26 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रन बनाए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here