सिद्धार्थ शुक्ला की PR टीम ने जारी किया बयान, कहा- मीडिया उनकी और परिवार की निजता का सम्मान करे

मुंबई। बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। मुंबई के कूपर हॉस्पिटल ने इस बात कि पुष्टि की है। खबर मिली है कि उन्होंने सोने के पहले कुछ दवाइयां भी ली थी लेकिन फिर वह उठे नहीं। अस्पताल ने यह पुष्टि की है कि अभिनेता की मौत हार्ट अटैक से ही हुई है।

पूरा बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री सिद्धार्थ के इस अचानक निधन से ना केवल शोक में डूब गया है बल्कि सभी इस खबर से स्तब्ध है। हाल ही में उनकी PR टीम ने एक बयान जारी किया है जिसमे उन्होंने सिद्धार्थ और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की है।

सिद्धार्थ शुक्ल की PR टीम Brand N Buzz ने अपने आधिकारिक बयान में कहा “चौंकाने वाली खबर तो आप सभी ने सुनी ही होगी, हम भी उतने ही सदमे में हैं, जितना आप सब। हमारा एक अनुरोध है ,हम वास्तव में चाहते हैं कि आप सभी इस कठिन समय के दौरान सम्मान बनाए रखे और हमारे साथ खड़े रहें। सिद्धार्थ की पीआर टीम के रूप में हम विनम्रतापूर्वक मीडिया से अनुरोध करते हैं कि अपनी सीमा का ध्यान रखे और उनके परिवार और प्रियजनों को स्पेस दें और उन्हें शोक मनाने का समय दें।”

“हम सब दर्द में हैं! हम आपके जैसे ही हैरान हैं! और हम सभी जानते है कि सिद्धार्थ एक निजी व्यक्ति थे, इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। और कृपया उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।”

सिद्धार्थ शुक्ला टेलीविजन दुनिया का बहुत बड़ा और जाना माना चेहरा है। लोकप्रिय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला टीवी शो बालिका वधू,बिग बॉस और बॉलीवुड फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ,ब्रोकन बट ब्यूटीफुल जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे है |वह हाल ही में बिग बॉस OTT में भी दिखाई दिए थे। जहाँ वह अपनी दोस्त और बिग बॉस कि उनकी साथी कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ आये थे।

2005 से लेकर 2008 तक सिद्धार्थ शुक्ला टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू करने की कोशिशों में जुटे रहे। जिसके बाद पहली सफलता उन्हें सोनी टीवी के शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ में शुभ रानावत का किरदार हासिल हुआ। यह शो 2009 में खत्म हो गया। इसके बाद वे जाने पहचाने से ये अजनबी में दिखाई दिए। इसी दौरान उनकी आहट सीरियल में मौजूदगी दिखाई दिए। इसके बाद लव यू जिंदगी जैसे सीरियल से होते हुए सिद्धार्थ का एक्टिंग करियर फिल्म जब वी मेट और सीआईडी जैसे एपिसोड तक जा पहुंचा।

सिद्धार्थ शुक्ला धीरे-धीरे अपने करियर का पीछा करते हुए बढ़ रहे थे। इस बीच वे साल 2012 में कलर्स के शो ‘बालिका वधु’ में कलेक्टर शिवराज शेखर के किरदार में दिखाई दिए। इस शो ने उन्हें भारत के घर-घर में पैठ बनाने में मदद की। इस शो में उनके काम के लिए उन्हें ‘इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड’ से नवाजा गया। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला झलक दिखला जा 6, हम्टी शर्मा की दुल्हनियां, सावधान इंडिया, दिल से दिल तक ,इंडियाज गॉट टैलेंट, खतरों के खिलाड़ी 7, बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) और हाल ही में रिलीज हुए वेव शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3’ में दिखाई दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here