सिद्धू ने दी केजरीवाल को नसीयत: जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सोमवार को कई मुद्दों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पर बड़ा हमला किया. नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल, जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. साथ ही कहा कि आप महिला सशक्तिकरण, नौकरी और शिक्षकों की बात करते हैं. हालांकि आपके मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री नहीं है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की ओर से छोड़े गए राजस्व अधिशेष के बावजूद दिल्ली में कितनी महिलाओं को 1000 रुपए मिलते हैं.

इससे पहले, बुधवार को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की लोक लुभावन घोषणाओं को लेकर निशाना साधते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि नीतिगत ढांचे, निश्चित बजट आवंटन और कार्यान्वयन के ताने-बाने के बिना लोग सिर्फ जुबानी वादों के झांसे में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि सच्चे नेता लॉलीपॉप नहीं देते हैं और इसके बजाए समाज और अर्थव्यवस्था की नींव बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं.

पंजाब के दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि अगर आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता में आती है, तो उनकी सरकार राज्य की प्रत्येक महिला के खाते में 1,000 रुपए प्रति माह डालेगी और उन्होंने इसे दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम करार दिया. इससे पहले अरविंद केजरीवाल हर घर के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 24 घंटे जलापूर्ति, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवाओं का वादा कर चुके हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उधार के खेल लंबे समय तक नहीं चलते हैं, वो समाज पर कर्ज का अधिक बोझ डालते हैं और आर्थिक विकास को दबा देते हैं. पंजाब को नीति-आधारित ऋणमुक्ति की जरूरत है और जल्द ही हर पंजाबी अमीर और समृद्ध होगा जैसा कि हम पहले के समय में थे. पंजाब मॉडल ही आगे का रास्ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here