चांदी का मोर…पीएम मोदी ने लाओस में नेताओं को दिए गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाओस की अपनी यात्रा के दौरान वैश्विक नेताओं को भारतीय कलाकृतियां उपहार में दीं। इनमें तमिलनाडु की भगवान बुद्ध की पीतल की मूर्ति,गुजरात से पाटन पटोला स्कार्फ, लद्दाख से हाथ से पेंट किए गए पाट के साथ रंगीन मेज और बंगाल से चांदी की नक्काशी वाली मोर मूर्ति शामिल थीं।

इन उपहारों ने न केवल वैश्विक मंच पर जीवंत भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित किया,बल्कि कूटनीति और वैश्विक साझेदारी में संस्कृति के महत्व को भी रेखांकित किया। पीएम मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा को लद्दाख की एक रंगीन लकड़ी की मेज भेंट की, जिस पर बारीक नक्काशी की गई है।

फूल रखने के लिए इस्तेमाल हुआ पाट

मेज के साथ हाथ से पेंट किया हुआ पाट भी है। इस पाट का उपयोग फूल रखने या सजावटी वस्तु के रूप में किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफानडोन को लकड़ी से निर्मित भगवान बुद्ध की मूर्ति उपहार में दी। उन्होंने लाओस के राष्ट्रपति थोंगलाउन सिसोउलिथ को तमिलनाडु की पुरानी पीतल की बुद्ध प्रतिमा भी भेंट की।

प्रधानमंत्री ने लाओस के प्रधानमंत्री की पत्नी वंदारा सिफंदोन को राधा-कृष्ण के चित्र वाला मैलाकाइट और ऊंट की हड्डी से बना बक्सा उपहार में दिया। इस बाक्स को मैलाकाइट और नक्काशीदार ऊंट की हड्डी से तैयार किया गया है। मोदी ने लाओस के राष्ट्रपति की पत्नी नाली सिसोउलिथ को पाटन पटोला स्कार्फ भेंट किया।

महाराष्ट्र की शिल्पकला विरासत को दर्शाते हैं लैंप

इस स्कार्फ को गुजरात के पाटन क्षेत्र में सालवी परिवार द्वारा तैयार किया गया था और इसे बाक्स में पैक किया गया था, जो सजावटी वस्तु है। पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन को बहुमूल्य रत्नों से जडि़त सिल्वर लैंपों का जोड़ा उपहार में दिया। ये लैंप महाराष्ट्र की शिल्पकला विरासत को दर्शाते हैं। पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा को बंगाल से निर्मित चांदी की नक्काशी वाली मोर मूर्ति भेंट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here