मंडार पुलिस ने 48 घंटे पूर्व गला दबाकर पत्नी की हत्या करने के मामले में फरार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पत्नी के उसकी बात नहीं मानने से नाराज रहा था।
पुलिस के अनुसार इस मामले में मंडार थानाधिकारी रविन्द्रपाल सिंह की अगुवाई में टीम ने पिटारी पादर, माण्डवाडा देव पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही निवासी मुकेश पुत्र नोनाराम गमेती को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने तमाम प्रयासों के बाद उसे पोसीना, गुजरात से दस्तयाब किया।
मामले में 17 जुलाई 2024 को परिवादी बेराफली माण्डवा जिला उदयपुर निवासी लालुराम गमेती ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी बेटी चम्पाकुमारी और उसका पति मुकेश गमेती के साथ वासाडा गांव में अशोक पुरोहित के खेत पर खेती का काम करते हैं। दोनों पति-पत्नी खेत पर ही रहते थे। बुधवार सवेरे मैं व खेत मालिक अशोक उसकी बेटी चम्पाकुमारी से मिलने के लिए खेत में बने रहवासी झोपड़े पर गए वहां खाट पर उसका शव पड़ा था। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पत्नी के बात नहीं मानने से था नाराज
पुलिस के अनुसार इस मामले में पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी का पत्नी चम्पाकुमारी से नाराज था। पत्नी उसकी कही बातें नहीं मानती थी। वो पत्नी को पड़ोस में ही खेत पर काम करने वाले सास-ससुर के यहां जाने से माना करता था, लेकिन पत्नी नहीं मानती थी। खाना नहीं बनाती थी। इसको लेकर दोनों में झगड़ा होता था। इससे नाराज होकर आरोपी मुकेश ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया था।