सिरसा: कार और स्कूल वैन की भिड़ंत में दंपती की मौत, तीन घायल

हरियाणा के सिरसा में बडागुढ़ा क्षेत्र धुंध होने के कारण नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव पंजुआना के निकट स्कूल वैन और कार में टक्कर हो गई। कार में सवार दंपती की मौत हो गई जबकि परिवार के ही तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के सदस्य डबवाली से सिरसा पिता की निजी अस्पताल में हृदय की जांच करवाने के बाद रिश्तेदारी में जा रहे थे। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। 

जानकारी के अनुसार डबवाली निवासी अमित कुमार, उसका पिता देसराज, माता दर्शना देवी, भाई पवन कुमार व जीजा लखविंद्र सिंह कार में सवार होकर डबवाली से सिरसा आ रहे थे। पिता के हृदय की निजी अस्पताल में जांच करवाने के बाद रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकले थे। कार को अमित चला रहा था।

कार जैसे ही गांव पंजुआना के निकट पहुंची तो हाईवे पर बने एक कट से गुजर रही स्कूल वैन के टायर के साथ कार टकरा गई। इस दुर्घटना में कार का अग्रिम भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं कार में लगा सिलिंडर निकलकर दूर जा गिरा। सड़क हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।

डॉक्टर ने जांच कर 65 वर्षीय देसराज व उसकी पत्नी दर्शना को मृत घोषित कर दिया। जबकि अमित, लखविंद्र व पवन को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। अमित व लखविंद्र को गंभीर चोटें लगी हैं। वहीं सूचना के बाद बडागुढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया। 

स्कूल वैन में सवार थे 30 से अधिक बच्चे, आईं मामूली चोटें
सुबह करीब नौ बजे स्कूल वैन गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। रोड क्रॉस करते समय कार वैन के साथ टकरा गई। कार की टक्कर होने के कारण वैन में सवार बच्चों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान बच्चों को भी मामूली चोटें आईं हैं। स्कूल वैन में करीब 30 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचा दिया गया। 

सड़क हादसे में घायल पवन कुमार के बयान पर वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। स्कूल वैन में सवार बच्चे सुरक्षित हैं। -एएसआई जगपाल सिंह, बडागुढ़ा थाना, सिरसा।

स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। किसी को भी चोट नहीं आई। कार चालक तेज रफ्तार से कार चला रहा था और उसने स्कूल वैन को टक्कर मारी है। -पूजा अनेजा, राजेंद्रा स्कूल, पंजुआना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here