सिरसा: सीमावर्ती इलाके में लगाए खालिस्तान के झंडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सिरसा के डबवाली स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन मंडी डबवाली से बठिंडा की ओर जाने वाले ट्रैक पर स्थित पंजाब क्षेत्र के गांव पथराला के पास किसी अज्ञात लोगों द्वारा खालिस्तान का झंडा लगाने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक उखाड़ने के भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। 

पुलिस ने शुरू की जांच
मिली जानकारी अनुसार रेलवे ट्रैक पर 31/4 संख्या पटिका के समीप खालिस्तान का झंडा लगा हुआ मिला है। फिलहाल बठिंडा जीआरपी कार्रवाई कर रही है। इससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पंजाब के क्षेत्र की घटना है, इसलिए पुलिस और प्रशासन इस पर नजर जमाए हुए है।

जांच अधिकारी के अनुसार
यहां पर ऐसी कोई एक्टिविटी नहीं है। खालिस्तान का झंडा रेलवे ट्रैक के समीप लगाने की सूचना मिली है। बठिंडा जीआरपी कार्रवाई कर रही हैं। -जय नारायण चौकी प्रभारी, आरपीएफ डबवाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here