पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को कोटकपूरा फायरिंग मामले में SIT ने तलब किया

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले में 16 जून (बुधवार) को पेश होने के लिए तलब किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम बादल को तय तारीख पर सुबह 10:30 बजे के करीब मोहाली के फेज-8 पावर हाउस रेस्ट हाउस में मौजूद रहना होगा। कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामला साल 2015 से जुड़ा हुआ है, उस वक्त पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल थे।

कोटकपूरा पुलिस फायरिंग में इससे पहले पिछले साल 16 नवंबर को भी पूर्व मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया था। बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने कोटकपूरा फायरिंग केस में पुरानी एसआईटी की जांच रिपोर्ट को खारिज करते हुए नई एसआईटी के गठन का आदेश दिया था। अदालत के इस आदेश के बाद पंजाब सरकार ने एडीजीपी एलके यादव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय नई एसआईटी बनाई। इस नई एसाईटी की टीम को 6 महीने के अंदर-अंदर अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी होगी।

दरअसल, पंजाब पुलिस ने 14 अक्टूबर 2015 को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग की थी। इस गोलीकांड में दो की मौत हो गई और कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे। जब ये फायरिंग की घटना हुई थी उस वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल थे। वहीं इस मामले में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग का आदेश किसने दिया। इसकी जांच जारी है। इसी को लेकर पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को एसआईटी ने तलब किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here