पहाड़ों पर घूमने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, अब उत्तराखंड में नई उड़ान की शुरुआत होने वाली है. देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर तक अब टूरिस्ट्स को हेलीकॉप्टर सर्विस उपलब्ध रहेगी. हेरीटेज एविएशन जल्द ही अपनी डेली हेलीकॉप्टर सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है. जो आरसीएस-उड़ान नेटवर्क का हिस्सा बनकर लोकल कनेक्टिविटी को और अधिक सुविधाजनक और किफायती बनाएगा.
2009 में चार्टर्ड हेलीकॉप्टर संचालन में कदम रखने वाली हेरीटेज एविएशन ने जनवरी 2024 से उडान स्कीम के तहत हेलिकॉप्टर सर्विसेज की शुरुआत की थी. कंपनी का उद्देश्य उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों के लिए कुमाऊं क्षेत्र में लोकल कनेक्टिविटी को सुधारना है. इस सर्विस के शुरू होने के बाद दूर-दराज के सुरम्य पर्यटन स्थलों तक पहुंच को और आसान बनाया जा सकेगा. इस नई हेलीकॉप्टर सेवा के साथ अब लोग इन प्रमुख पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंच सकते हैं.
एडवांस एयरबस जुड़ेंगे
हेरीटेज एविएशन कंपनी इस सर्विस को सक्सेसफुल बनाने के लिए अपने बेड़े में एडवांस एयरबस हेलीकॉप्टर जोड़ने जा रही है. इन हेलीकॉप्टरों में से पहली एयरबस पहुंच चुकी है, दूसरी जल्द ही आएगी. इनमें सिटिंग कैपेसिटी को भी एडजस्ट किया जा सकेगा ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके. एडवांस एयरबसों से यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सकेगा. बल्कि इनकी उच्चतम मानकों पर आधारित तकनीकी विशेषताएं भी यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करेंगी.
कंपनी यात्रा को किफायती बनाने के लिए प्रतिस्पर्धी दरों पर सेवाएं प्रदान कर रही है. हल्द्वानी-मुनस्यारी और हल्द्वानी-पिथौरागढ़ रूट पर जहां सरकार द्वारा निर्धारित किराया 5,000 रुपये है, वहां कंपनी सिर्फ 4,000 रुपये ही ले रही है. हल्द्वानी-चम्पावत रूट पर निर्धारित किराया 3,500 रुपये होने के बावजूद, कंपनी केवल 2,500 रुपये में सेवा प्रदान कर रही है.
पर्यटन को बढ़ावा देगी फेसिलिटी
यह सेवा न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय व्यवसायों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के लिए भी दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचने में सहायक होगी. हेरीटेज एविएशन का यह प्रयास उत्तराखंड में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा. जिससे यात्रियों को उत्तर भारत के सबसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और प्राकृतिक रूप से सुंदर स्थलों का अविस्मरणीय अनुभव मिलेगा.