पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर का भी बदलेगा मौसम

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और हल्की बारिश का असर मैदानी इलाकों वालों राज्यों पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, राजस्थान समेत कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उतराखंड में भारी बर्फबारी की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट) जारी की गई है.

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार से हवाएं चलीं. इसकी वजह से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की ठंडक महसूस की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा देखा गया. ये सिलसिला अगले दो से तीन दिनों तक जारी रह सकता है.

दिल्ली में बदला मौसम

बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलीं और न्यूनतम तापमान गिरकर 11.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ये सामान्य से 1.6 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में यहां 20 से 30 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने और दोपहर के बाद हवा की रफ्तार के कम होने की संभावनाएं व्यक्त की हैं.

मौसम बदलने की वजह क्या है?

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों से आने वाली बर्फीली हवाओं से मैदानी इलाकों के मौसम में हल्की ठंडक आई है. पूर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों से दिल्ली की तरफ ठंडी हवाओं का आगमन छह मार्च जारी रहेगा. इससे एनसीआर में सर्दी बढ़ेगी. दिल्ली में हवा की गुणवता यानी एक्यूआई लेवल अभी 148 है, जिसे मध्यम श्रेणी में माना जाता है.

कब से पड़ेगी गर्मी?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 8 मार्च से दिल्ली के तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है. अनुमान के अनुसार, न्यूनतम तापमान इस सप्ताह के अंत तक बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है. यानी अभी बेशक ठंडक महसूस हो रहा हो लेकिन आने वाले दिन गर्म रहने वाले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here