राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ी, हर महीने मिलेगा 1,000 रुपये

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि में गहलोत सरकार ने बढ़ोतरी की है। अब 500 और 750 रुपये की जगह सीधे एक हजार रुपये दिए जाएंगे। राजस्थान सीएम गहलोत ने कहा, प्रदेश के सभी कमजोर वर्गों की सहायता करना राज्य सरकार का कर्तव्य है।

एक मई 2023 से न्यूनतम 1000 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन मिलने लगेगी। गहलोत की स्वीकृति से पेंशनधारियों को आर्थिक संबल मिलेगा। वृद्धावस्था, सिंगल वूमन, विशेष योग्यजन, लघु और सीमांत किसान पेंशन में पात्र आवेदकों को बढ़ी हुई पेंशन राशि मई महीने से मिलेगी, जो कि एक जून 2023 को दी जाएगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पेंशन दरों में वृद्धि से अब राज्य सरकार पर प्रतिमाह 185 करोड़ रुपये और प्रतिवर्ष 2222.70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। अभी प्रति माह लगभग 700 करोड़ रुपये ख़र्च होते हैं। मुख्यमंत्री ने साल 2023-24 के बजट में न्यूनतम पेंशन राशि को बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रतिमाह किए जाने की घोषणा की गई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here