सोनीपत: फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन को घायल कर 95 हजार लूटे

सोनीपत के मेरठ रोड पर गांव खेवड़ा के पास स्थित शहीद जितेंद्र ऑटो पंप फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला कर व पिस्तौल दिखाकर बाइक सवार दो बदमाश बैग लूटकर भाग गए। बैग में 95 हजार 300 रुपये थे। सिर, हाथ व कमर पर कुल्हाड़ी से हमला करने के चलते सेल्समैन घायल होकर जमीन पर गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसे उपचार दिया गया। पुलिस ने सेल्समैन के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना फिलिंग स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रही है।

यूपी के बागपत के गांव सरुरपुर निवासी ब्रिजपाल ने बताया कि वह गांव खेवड़ा स्थित शहीद जितेंद्र ऑटो पंप पर छह साल से सेल्समैन का काम करते हैं। वह रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे पेट्रोल पंप पर थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। दोनों युवकों ने कुर्ते पहन रखे थे और सिर पर हेलमेट लगा रखा था। उन्होंने उसके पास आकर बाइक रोक दी और कुल्हाड़ी से हमला शुरू कर दिया। उन्होंने उसके हाथ व कमर में कुल्हाड़ी से कई वार किए और बैग छीनने की कोशिश की।

उसके बैग नहीं देने पर उन्होंने कई वार किए। जिससे वह नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद सिर के साथ ही कमर पर फिर से वार कर वह उसका बैग छीन ले गए। जांच के बाद पता लगा कि बैग में 95 हजार 300 रुपये थे। पुलिस ने ब्रिजपाल के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


चार दिन में दूसरी वारदात
सोनीपत में पेट्रोल पंप पर चार दिन में लूट की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले 11 अगस्त की रात को बहालगढ़ रोड स्थित शिव शंकर फिलिंग स्टेशन से 2.26 लाख रुपये की लूटपाट की गई थी। हमलावर वहां पर कुर्ता पहनकर व सिर पर हेलमेट लगाकर आए थे। वहां भी सेल्समैन को कुल्हाड़ी से हमला कर व पिस्तौल दिखाकर नकदी लूटी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here