भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ डटे पहलवान शनिवार को किसान, खाप व कर्मचारी संगठनों की बैठक में पहुंचे। पहलवान सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बैठक में पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि बैठक में वह किसान, खाप व कर्मचारी संगठन प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। वह अब तक सरकार के साथ हुई बातचीत को लेकर चर्चा करेंगे।
सरकार से बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई को लेकर दिए आश्वासन से लेकर सभी बातों पर चर्चा की जाएगी। उसके बाद आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। उन्होंने पहले ही कहा था कि उनके आंदोलन में खाप, किसान व कर्मचारी संगठनों का पूरा योगदान रहा है। वह उनके बीच अपनी बात रखकर आगे की रणनीति बनाएंगे। बैठक में शामिल होने के लिए ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक भी पहुंची हैं।