सौरव गांगुली ने नहीं दिया बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा: जय शाह

नई दिल्ली:  बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली के इस्तीफे की खबर का बीसीसीआई ने खंडन किया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से गांगुली के इस्तीफे का खंडन किया. उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. बता दें कि सौरव गांगुली ने ट्विटर पर एक ट्वीट लिखा, जिसमें नई शुरुआत की बात कही गई थी. इसके तुरंत बाद मीडिया में खबरें आने लगी कि सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और वो राजनीति में कदम रखने वाले हैं. हालांकि अब बीसीसीआई ने इन खबरों का खंडन कर दिया है.

गांगुली के क्रिकेट में 30 साल, नई शुरुआत का ऐलान

इससे पहले, सौरव गांगुली ने ट्विटर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 1992 से अब तक क्रिकेट जगत में उन्हें 30 साल हो गए. इस पूरे सफर को उन्होंने शानदार बताया. उन्होंने साथ ही संकेत किया कि वह एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. 

कई बार पहले भी राजनीति में एंट्री के लगे हैं कयास

गौरतलब है कि पहले भी कई बार सौरव गांगुली के राजनीति में आने की सुगबुगाहट होती रही है लेकिन अब तक सौरव गांगुली ने कभी इस तरह के संकेत नहीं दिए. इससे पहले पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान भी अमित शाह ने उनके घर डिनर किया था. तब उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगे थे लेकिन सौरव गांगुली ने इसे साधारण मुलाकात करार किया था.

शानदार रहा है गांगुली का क्रिकेट करियर

सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान रहा है. बतौर खिलाड़ी उन्होंने 1992 में खेलना शुरू किया था और लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम  के कप्तान भी रहे. उनकी कप्तानी में साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब पिछले कुछ समय से वह बीसीसीआई के प्रेसीडेंट भी थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here