सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ी, कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट

बीसीसीई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत बुधवार को एक बार फिर बिगड़ गई . उन्होंने दिल में फिर से दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. BCCI अध्यक्ष गांगुली को शनिवार 2 जनवरी को अपने घर के जिम में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सौरव के दिल में ट्रिपल वेसल डिजीज का पता चला था. अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने शनिवार को ही उनकी एंजियोप्लास्टी कर एक आर्टरी में हुए ब्लॉकेज को हटाकर स्टेन्ट लगाया था. इसके बाद से ही डॉक्टरों ने पांच दिनों तक उन्हें अस्पताल में ही रखने का फैसला किया था.

सौरव गांगुली के परिवार के सूत्रों का कहना है कि सौरव मंगलवार रात से ही हल्के दर्द की शिकायत कर रहे थे. बुधवार सुबह उनके डॉक्टरों से संपर्क किया गया. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी थी. ग्रीन कोरिडोर बनाकर सौरव गांगुली को उनके बेहला स्थित आवास से अपोलो अस्पताल ले जाया जा रहा है. अपोलो अस्पताल में डॉ आफताब खान की निगरानी में भर्ती होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here