भोकरहेडी के पीड़ित परिवार से मिले असपा नेता

मुजफ्फरनगर। भोकरहेडी कस्बे से गई बारात के साथ सरधना क्षेत्र के गांव कालंदी में मारपीट की गई थी। घटना को लेकर दलित समाज में भारी रोष व्याप्त है। सोमवार को असपा नेता ने पीडित परिवार से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया । भोपा थाना क्षेत्र के मौहल्ला हरिजन चौक में संजीव कुमार के आवास पर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अंकुर गंगवालिया ने पीड़ित परिवार से बातचीत की। बताया गया कि हमलावर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सरधना पुलिस से लगातार वार्ता जारी है। पीडित को न्याय दिलाने के लिए वह प्रयासरत हैं। इस मौके पर राजवीर, सुक्रमपाल, सुभाष, सुधीर, संजु, मनोज, राजवीर सिंह, संजीव, सतनाम, राधा, सचिन, अनिल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here