लखनऊ सहित 12 जिलों में कोविड निगरानी के लिए विशेष सचिव को जिम्मेदारी

प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए लखनऊ सहित 12 जिलों में विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। ये वे जिले हैं, जहां संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को निर्देश दिए हैं। वह उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए सोशल डिस्टेसिंग, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए सभी जिलों के कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली, झांसी तथा गौतमबुद्धनगर में उपचार की व्यवस्थाएं बनाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। इन जिलों में विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर कोविड 19 से बचाव व उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने जिलेवार कोविड प्रबंधन की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना के अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं। लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण, सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग करने और प्रभावी पुलिसिंग के माध्यम से भीड़ रोकने के लिए कहा।

निर्देश दिया कि सार्वजनिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों के लिए खुले स्थान पर 200 से अधिक तथा बंद स्थान पर 100 से अधिक लोग एकत्र न हों। उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित करने, होम आइसोलेशन वाले मरीजों की निगरानी रखने, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियां प्रभावी ढंग से कार्यशील करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here