खेल मंत्री अनुराग बागपत में, कहा- हम दंगल कराते हैं, अखिलेश दंगा

यूपी के बड़ौत में जनता वैदिक कॉलेज के मैदान में आयोजित दंगल में भाजपा से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

मंच से बोलते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि आप पदक विजेताओं को देखेंगे, तो पाएंगे कि वे बहुत संपन्न घरों से नहीं हैं, लेकिन जिनके पेट में आग है और कुछ करने व हासिल करने की भावना है, ग्रामीण क्षेत्रों के वही लोग भारत के लिए पदक जीत रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा खोजने आएंगे। उन्हें चुना जाएगा, परखा जाएगा, पॉलिश किया जाएगा और हीरे में बदलने में सक्षम बनाया जाएगा, ताकि वे भारत का नाम रोशन कर सकें। इसी तरह हमें भविष्य के रवि दहिया मिलेंगे। 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव इन सांसद खेल स्पर्धाओं पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उनको सोचना चाहिए कि इनसे ही ग्रामीण प्रतिभाएं आगे बढ़कर देश के लिए मेडल जीतती हैं। 

अखिलेश यादव दंगा, हम दंगल कराते हैं
कहा कि हम अखिलेश यादव को बताना चाहते है कि वह दंगा कराते हैं और हम दंगल कराते हैं। हर कोई अब दंगा नहीं, बल्कि दंगल चाहता है। कहा कि इन खेल स्पर्धाओं में जीतने वालों को साई के कोच से दो सप्ताह की ट्रेनिंग सरकार अपने खर्चे पर कराएगी और उनको आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दंगल में ओलंपिक पदक विजेता बंजरग पूनिया, बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त भी पहुंचे हैं। इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला प्रभारी एवं करनाल सांसद संजय भाटिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, सगंठन मंत्री कर्मवीर सिंह, जिला प्रभारी हिमांशु मित्तल, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, विधानसभा प्रभारी अरविंद संगल और संयोजक के रूप में सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह मौजूद रहे। 

दंगल में रखी गई 11 लाख की इनामी कुश्ती
बताया कि दंगल में 11 लाख की इनामी कुश्ती रखी गई है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के दौरान दंगल का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार दुगने उत्साह के साथ इसे कराया जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here