बेंगलुरु भगदड़ कांड: विराट कोहली के खिलाफ शिकायत

आईपीएल 2025 की खिताबी जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से आयोजित जश्न अब विवादों में घिरता जा रहा है। भारतीय टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज़ और आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर भी इस घटना को लेकर उंगली उठाई गई है। सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने उन्हें इस भगदड़ के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

अब तक एफआईआर दर्ज नहीं

हालांकि, पुलिस ने फिलहाल कोहली के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, वेंकटेश की शिकायत पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोहली और आरसीबी द्वारा आयोजित इस जश्न के चलते चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए।

आरसीबी और केएससीए पर पहले ही दर्ज हो चुकी है एफआईआर

इससे पहले भी एक पीड़ित वेणु की शिकायत पर कब्बन पार्क थाने में आरसीबी, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और आयोजन से जुड़ी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इसके खिलाफ केएससीए ने कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया था, जहां कोर्ट ने संघ के पदाधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी।

खुशियों का जश्न बना मातम

आईपीएल जीत के बाद बेंगलुरु में आरसीबी की टीम के लिए भव्य स्वागत और सम्मान समारोह की योजना बनाई गई थी। टीम अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंची, जहां एयरपोर्ट से लेकर विधानसौधा तक प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया, जबकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्यपाल थावर चंद गहलोत की उपस्थिति में विधानसौधा में खिलाड़ियों का सम्मान हुआ।

इसके बाद टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची, जहां मुख्य कार्यक्रम होना था। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और समारोह त्रासदी में बदल गया।

केएससीए ने मांगी थी आधिकारिक अनुमति

हालिया जानकारी के अनुसार, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर विधानसौधा में होने वाले इस समारोह के लिए अनुमति मांगी थी। पत्र में बताया गया कि आयोजन की जिम्मेदारी डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स को सौंपी गई थी, जो सभी आवश्यक व्यवस्थाएं देख रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here