गौतम गंभीर फिर से टीम इंडिया से जुड़े, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले राहत की खबर


भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। मुख्य कोच गौतम गंभीर एक बार फिर टीम के साथ जुड़ गए हैं। वे शुरू में इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ पहुंचे थे, लेकिन 11 जून को पारिवारिक आपात स्थिति के चलते उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था।

पारिवारिक कारणों से लौटे थे भारत
गंभीर की मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, जिसके कारण उन्हें तत्काल भारत लौटना पड़ा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जानकारी दी थी कि उनकी मां की हालत अब स्थिर है और गंभीर जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। अब वे इंग्लैंड में कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ खिलाड़ियों की तैयारियों की निगरानी करेंगे।

2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश
गंभीर की गैरमौजूदगी में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम की तैयारी की जिम्मेदारी संभाली थी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी। सीरीज से पहले टीम इंडिया ने इंट्रा स्क्वाड मुकाबले खेले, जबकि भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया।

डब्ल्यूटीसी के नए चक्र की होगी शुरुआत
यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के नए चक्र की शुरुआत भी होगी। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। गंभीर और गिल दोनों के लिए यह दौरा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि हाल ही में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टीम को पिछली दो टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। तैयारी को गोपनीय रखने के मकसद से इंट्रा स्क्वाड मुकाबला खाली स्टेडियम में आयोजित किया गया था ताकि रणनीति उजागर न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here