एजबेस्टन में इतिहास: 58 साल बाद टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जुनून, युवा जोश और आत्मविश्वास के सामने कोई भी क्रिकेट महाशक्ति टिक नहीं सकती। शुभमन गिल की अगुवाई में युवा और अनुभवहीन मानी जा रही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी के घर में, एजबेस्टन के मैदान पर 336 रन के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एजबेस्टन के मैदान पर पहली बार टेस्ट जीत दर्ज की है। 58 साल के लंबे इंतजार के बाद बर्मिंघम में यह बड़ी सफलता मिली है, जहां भारत ने 1967 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था। तब से अब तक इस मैदान पर भारत ने 8 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 7 में हार और एक में ड्रॉ रहा।

इस ऐतिहासिक जीत ने 2021 में ब्रिसबेन में मिली ऑस्ट्रेलिया पर जीत की यादें भी ताजा कर दी हैं, जब एक युवा भारतीय टीम ने तमाम मुश्किल हालातों के बावजूद कंगारुओं के अभेद्य किले को फतह किया था।

बड़े सितारों की अनुपस्थिति में भी शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने शानदार जज्बा दिखाया और इंग्लैंड को उसी के मैदान पर करारी शिकस्त देकर यह बता दिया कि भारतीय क्रिकेट की नई पीढ़ी में बड़े-बड़े कारनामे करने की पूरी ताकत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here