IND vs ENG Day 2: पोप का शतक, बुमराह के तीन विकेट; इंग्लैंड ने बनाए 209 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजों ने जबरदस्त शतकीय प्रदर्शन किया। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर मैच के शुरुआती दो दिन में कुल चार शतक बने। टीम इंडिया के तीन शतकों के बाद इंग्लैंड के उप-कप्तान ऑली पोप ने भी कमाल किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनुभवी पोप ने तेजतर्रार अंदाज में शतक पूरा किया। यह पोप का टेस्ट करियर का नौवां शतक है और भारत के खिलाफ उनका दूसरा शतक भी। इसके अलावा, उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा है, क्योंकि पिछले महीने उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी शतक लगाया था। उनकी इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन जबरदस्त वापसी की।

हेडिंग्ले में दूसरे दिन, 21 जून को, इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी में प्रभावशाली वापसी की और टीम इंडिया को 471 रन पर समेट दिया। इस दौरान ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया। जब इंग्लैंड ने बल्लेबाजी शुरू की, तो पहले ही ओवर में ओपनर जैक क्रॉली का विकेट गिर गया, लेकिन इसके बाद ऑली पोप और बेन डकेट ने टीम इंडिया पर जबरदस्त दबाव बनाया। दोनों ने मिलकर 122 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए।

इस मैच में भारतीय गेंदबाजी की कमी फिर देखने को मिली, जो पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी देखने को मिली थी। जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की और ओपनर क्रॉली को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया, लेकिन बाद में टीम को सपोर्ट देने वाले गेंदबाजों ने डकेट के दो कैच ड्रॉप कर दिए, जिसका फायदा डकेट ने उठाया। बुमराह ने अंत में डकेट को पवेलियन भेजा, लेकिन उसके बाद ऑली पोप ने जो रूट के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

ऑली पोप ने महज 124 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो उनका भारत के खिलाफ दूसरा शतक है। उन्होंने रूट के साथ 80 रनों की साझेदारी की और नाबाद 100 रन बनाए। हालांकि, दिन का खेल खत्म होने से पहले बुमराह ने रूट को आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। दिन के अंतिम ओवर में मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक का कैच लपका, लेकिन नोबॉल की वजह से ब्रूक बच गए।

इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 471 रन पर पूरी की। दूसरे दिन टीम इंडिया के पास 500 रन के पार पहुंचने का मौका था, और कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने स्कोर को 359 तक पहुंचाया। पंत ने अपना सातवां टेस्ट शतक जड़ा और इंग्लैंड में तीसरा शतक भी लगाया, साथ ही वह भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। लेकिन गिल के आउट होते ही टीम को बड़ा झटका लगा और 41 रन के भीतर 7 विकेट गिर गए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और पेसर जोश टंग ने चार-चार विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here